Xiaomi MI Band 4, आज लॉन्च हो रहा है, इसकी कीमत पहले हुई लिक

Xiaomi MI Band 4, भारत में मंगलवार को लॉन्च हो रहा है. इससे पहले ही इसकी कीमत leak हो चुकी है. श्यओमी एक इवेंट आयोजित कर रही है, In Other Words, जिसमें कई स्मार्ट प्रोडक्ट लॉन्च किए जाएंगे.

सितंबर को श्यओमी का स्मार्टलिवइन 2020 इवेंट है. Therefore, इस दौरान कंपनी एमआई टीवी भी लॉन्च करेगी इसके अलावा भारत में कई स्मार्ट लिविंग प्रोडक्ट लॉन्च किए जाएंगे.

Xiaomi MI Band 4, आज लॉन्च हो रहा है, इसकी कीमत पहले हुई लिक
Xiaomi MI Band 4, आज लॉन्च हो रहा है, इसकी कीमत पहले हुई लिक

एक रिपोर्ट के अनुसार Mi4 की कीमत 2499 रुपए होगी.  अगर यह कीमत सही है तो आम ग्राहकों को एमआई के तरफ से एक अच्छा उपहार मिला है पिछली बार कंपनी ने एमआई बैंड 3 लॉन्च किया था जिसकी कीमत 1999 रूपए रखी गई थी.

Xiaomi MI Band 4 के बॉक्स पर इसकी एमआरपी भी लिखी हुई है.  इसे अमेजन इंडिया पर बेचा जाएगा. आपको बता दें कि यह फिटनेस बैंड चाइना में पहले ही लॉन्च हो चुका है. In Addition, इंडिया के लिस्टिंग के मुताबिक इस बार 4 नए कलर, 4 एक्स्ट्रा म्यूजिक और चार ज्यादा फिटनेस के साथ आएंगे.

Xiaomi MI Band 4 में कलर OLED डिस्प्ले दी गई है. इस फिटनेस बैंड में 512kb RAM है और इसकी इंटरनल मेमोरी 16mb है. इसकी बैटरी 135 mAh की है और कंपनी का दावा है कि इसे चार्ज करने में करीब 2 घंटे का समय लगेगा. In Other Words, इस स्मार्ट लिविंग प्रोडक्ट इवेंट में इस बार श्यओमी कंपनी पहली बार वाटर प्यूरीफायर भी लांच करने की तैयारी में है.

डिस्प्ले

MI Band 4 में कलर OLED डिस्प्ले दी गई है. इस फिटनेस बैंड में 512kb RAM है और इसकी इंटरनल मेमोरी 16mb है. In Other Words, इंडिया के लिस्टिंग के मुताबिक इस बार 4 नए कलर, 4 एक्स्ट्रा म्यूजिक और चार ज्यादा फिटनेस के साथ आएंगे.

बैटरी

इसकी बैटरी 135 mAh की है और कंपनी का दावा है कि इसे चार्ज करने में करीब 2 घंटे का समय लगेगा. Above all, पिछले साल कंपनी ने Xiaomi MI बैंड 3 लांच किया था जिसमे 110 mAh की बैटरी थी.

कीमत

Leaks के मुताबिक इसकी कीमत 2499 रुपए  रखी गई है जबकि पिछले साल MI बैंड 3 को 1999 रुपए में लॉन्च किया जाए गया था . 

इस तरह के और अपडेट के लिए बने रहे हमारे वेबसाइट के साथ.