WhatsApp बंद करने जा रहा हैं ऐसे Users के Account, कहीं आपका Data ख़तरे में तो नही?

WhatsApp बंद करने जा रहा हैं ऐसे Users के Account जो Fake applicationsuse कर रहे है. हाल में WhatsApp द्वारा किये गये एक survey में ये पाया गया है कि अब भी बहुत से लोग ऐसे है जो WhatsApp का Duplicate यूज़ कर रहे है|

ऐसे लोग WhatsApp Application को छेड़ कर बनाये गये एप्लीकेशन्स को यूज़ करते है जिनका नाम WhatsApp Plus और GB WhatsApp है| ये application किसी थर्ड पार्टी द्वारा चलाये जाते है, जिसका benefit भी उनको ही मिलता है, For Instance, ये applications पूरी तरह से orignal WhatsApp की नक़ल करते है|
ये application अगर सच बताये तो users के लिए भी safe नहीं होते और ऐसे में users का personal डाटा fake application के पास चला जाता है जिसका बाद में कोई गलत use भी हो सकता है, इसलिए users को भी origanal application ही यूज़ करना चाहिए|

Fake application कैसे पहचाने
आपके मोबाइल फ़ोन में चलने वाला WhatsApp orignal है या Duplicate, ये देखने के लिए आपको एक छोटा सा step Follow करना पड़ेगा| सबसे पहले आप अपने फ़ोन में चलने वाले WhatsApp Account में जाएं और वहां clik करें, More Option > Settings > Help > App Info. अगर यहाँ पर application का नाम WhatsApp Plus या GB WhatsApp है Therefore, आपको अपना अकाउंट original WhatsApp में ट्रान्सफर कर लेना चाहिए|
WhatsApp बंद करने जा रहा हैं ऐसे Users के Accounts इसलिए आप डाटा ट्रान्सफर करने का पूरा process आपको WhatsApp के FAQ पेज से निकल लें| In Other Words, उसको फॉलो कर के आप अपना अकाउंट और डाटा जल्दी से जल्दी सुरक्षित कर लीजिए |
इतना ही नहीं आगे से आप सावधान हो जाए ऐसे मिलने वाले Applications से. Fake application से बचने के लिए आप सिर्फ इतना याद रखे की आपको कोई भी 3rd पार्टी application को अपने मोबाइल में इनस्टॉल नहीं करना है. Above All, न ही ऐसे किसी App को अपने किसी private डाटा को access करने का permission देना है|
तो इस तरह के कुछ बातों को ध्यान में रख कर आप अपना personal डाटा भी बचा सकते है, In other Words, भविष्य में होने वाली परेशानियों से भी बच सकते है.
आगे भी इस तरह की जानकारी वाली खबरें मै आपको बताता रहूँगा. आप भी मेरे वेबसाइट से जुड़ कर मेरा मनोबल बढ़ा सकते है|