Top 5 Indian Bloggers 2019

Top 5 Indian Bloggers 2019

Top 5 Indian Bloggers 2019

हमें से बहुत से ऐसे लोग होंगे जो ब्लॉगिंग को फुल टाइम कैरियर के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं. और यह सच भी है क्योंकि आज के समय में ब्लॉगिंग फील्ड में कैरियर बनाना बहुत आसान है और इसमें मेहनत के अनुसार हम अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं. सिर्फ जरूरत है अपने अंदर एक चाह की और लग्न की. आज इस पोस्ट में हम ऐसे ही पांच ब्लॉगर के बारे में बात करेंगे जिन्होंने बहुत कम समय में अपना एक अलग स्थान बना लिया. और आज ब्लॉगिंग के दम पर उन्होंने अपने सारे सपने पूरे कर लिए. 

Top 5 Indian Bloggers 2019
Top 5 Indian Bloggers 2019
  1. Amit Agarwal (Labnol)
  2. Pritam nagrale (Money Connexion)
  3. Harsh Agarwal (Shoutmeloud)
  4. Shardha Sharma (Yourstory)
  5. Arun Prabhudesai (Trak.in) 

Amit Agarwal (Labnol)

अमित अग्रवाल आगरा के रहने वाले हैं. उन्होंने 1999 मैं अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया और उसके बाद हैदराबाद में जाकर 5 साल तक काम किया. इस 5 साल में उन्होंने दो बड़ी कंपनियों के लिए डेटाबेस पर काम किया. उसके बाद उन्होंने आगरा वापस आकर कुछ अपना काम शुरू करने का सोचा. इसके बाद 2004 में उन्होंने अपना ‘Tech blog’ शुरू किया जिसका नाम Labnol रखा. इस वेबसाइट पर वे सॉफ्टवेयर टूल्स, वेब टेक्नोलॉजी, मोबाइल एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर के बारे में समझाने का सारा डाटा तैयार करते हैं. 

इनका वेबसाइट आज के टाइम पर पूरी दुनिया के टॉप 100 वेबसाइट की गिनती में आता है. इस वेबसाइट पर हर महीने लगभग 300000 विजिटर्स आते हैं. जिसके दम पर अमित अग्रवाल जी $25000 से $50000 हर महीना कमाते हैं. यहां पर उनकी कमाई का आंकड़ा उनके द्वारा बताए गए 2004 के डाटा के अनुसार है.

Pritam nagrale (Money Connexion)

प्रीतम नागराले जी मैं अपनी Study Complete करने के बाद 2004 से Affiliate Marketing करना शुरू किया. शुरुआत के लगभग 5 साल तक इन्होंने ऐसे ही अपनी कमाई करी. उसके बाद सन 2009 में उन्होंने अपने ब्लॉग शुरू किया. शुरुआत में उन्होंने इस वेबसाइट को पार्ट टाइम बिजनेस के तौर पर रखा. पर 3 साल इसको चलाने के बाद इस वेबसाइट पर लगभग 1 मिलियन विजिटर्स आने लगे और तब से उन्होंने इस वेबसाइट को ही अपना फुल टाइम बिजनेस बना लिया. उन्होंने यह कहा कि इस वेबसाइट के दम पर ही मैंने अपनी जिंदगी के लगभग सारे सपने पूरे कर लिए.

 Harsh Agarwal (Shoutmeloud)

हर्ष अग्रवाल इंडिया के ब्लॉगर्स में एक जाना पहचाना नाम है. इनको SEO का मास्टर भी कहा जाता है. सन 2008 में अपनी इंजीनियरिंग डिग्री कंप्लीट करने के बाद इन्होंने 5 महीने तक एक प्राइवेट कंपनी के लिए काम किया. लेकिन  5 महीने में ही इनको यह पता चल गया कि उन्हें किसी के यहां जॉब नहीं करना बल्कि कुछ अपना करना है. यह सोचकर उन्होंने अपना ब्लॉग शुरू किया. ब्लॉग शुरू करने के कुछ महीने बाद ही उनका एक एक्सीडेंट हो गया और उसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा. पर एडमिट हो कर भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी. हॉस्पिटल के बेड पर से ही उन्होंने दिन रात मेहनत किया और ब्लॉग लिखते रहे.

 उनके ऐसे ही मेहनत का नतीजा है कि आज उनका वेबसाइट काफी बड़ा और फेमस है. वेबसाइट के महीने की कमाई की बात करें तो अभी वह लगभग हर महीने $20000 से $40000 के बीच में पैसे कमाते हैं. जो एक बहुत हाई प्रोफाइल जॉब से भी अच्छी कमाई है. पर इस कमाई के दम पर वे अपने सारे सपने पूरे कर सकते हैं.

Shardha Sharma (Yourstory)

श्रद्धा शर्मा इंडिया के टॉप महिला ब्लॉगर की लाइन में सबसे ऊपर हैं. इन्होंने अपना ब्लॉग सन 2008 में शुरू किया था. पर इसके पहले भी वे दो बड़ी कंपनियों में काम कर चुकी थी. वेबसाइट बन जाने के बाद उन्होंने सक्सेसफुल बिजनेसमैन लोगों का इंटरव्यू करना शुरू किया और उनके बारे में अपने वेबसाइट पर पोस्ट लिखना शुरू किया. देखते ही देखते उनके वेबसाइट पर विजिटर्स की गिनती बढ़ने लगी और धीरे-धीरे पोस्ट की हिंदी भी बढ़ने लगी. तकरीबन 10 से 11 साल के बीच में उन्होंने अपनी वेबसाइट पर लगभग 60,000 कहानियां सक्सेस फुल बिजनेसमैन लोगों के बारे में लिख दी. इस मेहनत का नतीजा है कि आज वह सिर्फ अपने इस वेबसाइट से ही हर महीने लगभग $20000 कमा लेती है.

Arun Prabhudesai (Trak.in) 

अरुण प्रभूदेसाई ने अपने ग्रेजुएशन डिग्री सिविल इंजीनियर के तौर पर किया. और उसके बाद उन्होंने आईटी डिपार्टमेंट में काम करने का मन बनाया और वह यू एस ए चले गए. उन्होंने 1996 से लेकर 2007 तक लगभग 11 साल काम किया. उसके बाद वो इंडिया वापस आए और 2007 में अपना वेबसाइट शुरू किया.उनकी वेबसाइट पर हर महीने लगभग 200000 विजिटर्स आते हैं.  कुछ दिन इस वेबसाइट पर काम करने के बाद इन्होंने इसी नाम से एक यूट्यूब चैनल भी बनाया. आज इनके चैनल पर भी लगभग 2 मिलियन सब्सक्राइबर्स जुड़े हैं. 

 इस वेबसाइट और यूट्यूब चैनल को मिलाकर इनकी 1 महीने की कमाई लगभग $15000 है.

तू अगर इतना समय वेबसाइट पर लगाने के बाद इन्होंने अपने टारगेट को अचीव कर लिया और अपने सपने को पूरा कर लिया तो आप क्यों नहीं कर सकते? आप भी अपने सपने को पूरा कर सकते हैं सिर्फ जरूरत है सच्चे मेहनत की.