Reliance Jiophone ALL IN ONE Plan 2019

Reliance Jio ALL IN ONE Plan 2019

Reliance Jiophone ALL IN ONE Plan 2019

रिलायंस जियो ने आज अपना all-in-one प्लान लॉन्च कर दिया है. आज का लांच किया गया प्लान जिओ फोन यूजर्स के लिए है. इस अपडेट के अनुसार पहले जहां पर जिओ अपने यूजर्स के लिए तीन तरह का प्लान लेकर आ रहा था जिसमें से पहला प्लान ₹49, दूसरा प्लान ₹99 और तीसरा प्लान ₹149 का था.

नए नियम के अनुसार जिओ ने अपने तीनों पुराने प्लानको रोक दिया है या फिर आप यूं समझ ले कि इसके साथ एडिशनल रिचार्ज को जोड़ दिया है जिसको कंटिन्यू रखने के लिए हमें कम से कम ₹10 का रिचार्ज करवाना पड़ेगा. इस रिचार्ज के बाद हमें कुछ बैलेंस मिलेगा जिसके बाद हम नॉन जिओ यूजर्स को कॉल कर पाएंगे. कॉल करने का  दर 6 पैसा/मिनट होगा. रिलायंस जिओ ने यह भी कहा है कि हर ₹10 के रिचार्ज के साथ वह 1GB डाटा फ्री में देंगे.

नए नियम का विवरण

 रिलायंस जियो ने नए रिचार्ज प्लान को 4 भाग में बांटा है-

  • ₹75 का रिचार्ज
  • ₹125 का रिचार्ज
  • ₹155 का रिचार्ज
  • ₹185 का रिचार्ज

₹75 का रिचार्ज

Reliance Jio ALL IN ONE Plan 2019

₹75  का रिचार्ज करवाने पर आपको 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी जिसमें आप सभी जिओ यूजर्स को फ्री में कॉल कर सकते हैं और 28 दिन तक ही आपको किसी और की कॉल भी आएगी. इस प्लान के अनुसार आपको 3GB डाटा 1 महीने के लिए दिया जाएगा, नॉन जिओ यूजर्स को कॉल करने के लिए 500 मिनट फ्री मिलेंगे. अगर उसके बाद भी आप नॉन जिओ यूजर्स को कॉल करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको टॉक टाइम वाला रिचार्ज करवाना पड़ेगा, जिसमें से आपको कुछ बैलेंस मिल जाएगा और कंपनी हर कॉल का 6 पैसा पर मिनट चार्ज करना शुरू कर देगी. इस प्लेन में आपको 50 s.m.s. भी मिलेंगे.

₹125 का रिचार्ज

यह रिचार्ज करवाने पर आपको 28 दिन की वैलिडिटी तो मिलेगी, साथ में आपको इस्तेमाल करने के लिए 14 जीबी डाटा भी दिया जाएगा. यह डाटा आपको 0.5GB/Day के हिसाब से मिलेगा. यहां पर आपको नॉन जिओ यूजर्स से बात करने के लिए 500 मिनट फ्री में मिलेंगे और इन 28 दिनों में 300 s.m.s. भी फ्री में आप कर सकते हैं. लेकिन अगर आप इससे ज्यादा एसएमएस करते हैं या फिर कॉल करते हैं तो उसके लिए फिर से आपको एडिशनल टॉकटाइम वाला रिचार्ज करवाना पड़ेगा.

₹155 का रिचार्ज

यह प्लान भी 28 दिन के लिए रिलायंस जिओ ने लॉन्च किया है, मतलब इसमें भी आपको 28 दिन की ही वैलिडिटी मिलेगी पर आपको इस्तेमाल करने के लिए यहां पर 28gb डाटा दिया जाएगा, तो इसका मतलब है कि आप रोज 1GB डाटा इस्तेमाल कर पाएंगे. यहां पर भी आपको नॉन जिओ यूजर्स से बात करने के लिए 500 मिनट है फ्री में मिलेंगे परंतु मैसेज करने की क्षमता इसमें बढ़ जाएगी. इस प्लान के अनुसार आप हर दिन 100 एसएमएस फ्री में कर पाएंगे पूरे 28 दिन तक.

₹185 का रिचार्ज

रिलायंस जिओ ने यह प्लान भी 28 दिन की वैलिडिटी के साथ लॉन्च किया है पर यह प्लान इनका सबसे बड़ा है इसलिए यहां पर आपको इस्तेमाल करने के लिए हर रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा. इसका मतलब यह है कि इस प्लान में आपको 56 जीबी डाटा मिलेगा. नॉन जिओ यूजर्स से बात करने के लिए इसमें भी आपको 500 मिनट फ्री मिलेंगे और हर दिन 100 s.m.s. फ्री में आप अपने दोस्तों को कर पाएंगे.

इन सभी प्लेन में ध्यान रखने वाली बात यह है कि यह सभी 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आए हैं, और सभी में नॉन जिओ यूजर्स से बात करने के लिए 500 मिनट फ्री में मिल रहा है. s.m.s. और डाटा को प्लान के अनुसार बढ़ाया और घटाया गया है. तो यहां पर आप अपने अनुसार जियो का प्लान चुन सकते हैं.