Reliance jio और KBC के नाम पर फर्जीवाडा
Reliance jio और KBC के नाम पर फर्जीवाडा
Reliance jio ने अपने ग्राहकों को मिल रहे फ्री SMS के खिलाफ चेतावनी देते हुए यह कहा है कि इस तरह के डुप्लीकेट या नकली मैसेज से खुद को बचाएं. इस तरह के आने वाले SMS एकदम Fake और फिजूल है, In Other Words, इसका रिलायंस जिओ कंपनी से कोई लेना देना नहीं है. इन Fake SMS में यह दावा किया जाता है कि यह SMS टेलीकॉम ऑपरेटर द्वारा जारी किया गया है और इसमें रोजाना 20 जीबी डाटा 6 महीने तक यूजर को मिलता रहेगा. उसके लिए सिर्फ एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा और वहां पर अपनी आईडी बनानी होगी. Therefore, इस तरह के लुभावने मैसेज भेज कर कई लोग जिओ यूजर्स से अपना एप्लीकेशन डाउनलोड करवा रहे हैं.
फर्जी ऑफर
Reliance jio ने अपने यूजर्स को यह फर्जीवाड़ा समझाते हुए कहा कि हमारे जितने भी Offers होते हैं, वह हमारे ‘My Jio App‘ या jio.com में दिख जाते हैं. हम अपने यूजर्स से कोई भी प्लान छुपा कर नहीं रखते. In addition, अगर आप लोगों को कोई भी इंफॉर्मेशन SMS के द्वारा दी जा रही है तो वह डुप्लीकेट SMS हो सकता है. Above All, एसएमएस से खुद को बचाएं. उनका कहना है कि ऐसे लोग जिओ के नाम का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और इनके यूजर्स को परेशान कर रहे हैं.

इन SMS में अच्छी खबर के नाम पर यूजर्स को रोजाना 25 जीबी डाटा 6 महीने तक देने का वादा किया जाता है. Therefore, बदले में उनसे कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करवा कर रजिस्ट्रेशन करवाया जाता है. Whenever, कुछ उपभोक्ताओं ने इसकी सूचना Reliance jio को दी तो उन्होंने अपनी बात स्पष्ट करते हुए यह कहा कि इस तरह के जो एसएमएस आ रहे हैं वह नकली है और इसमें जिओ के नाम का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है.
रिलायंस जिओ का कहना है कि वे इस तरह के संदेश कभी नहीं भेजते सभी जिओ ऑफर संबंधित जानकारी यूजर्स को my.jio.app या Jio.com पर उपलब्ध करवा दी जाती है. जैसा उन्होंने हाल ही में जिओ गीगा फाइबर प्लेन भी लॉन्च किया तो उसका भी सारा जानकारी उन्होंने jio.com और माइजियो ऐप पर कस्टमर से शेयर कर लिया. In Other Words, अगर आपको एसएमएस द्वारा कोई भी इस तरह की खबर दी जाती है तो कृपया इन लुभावने SMS को पहचाने.
Reliance jio और KBC की लॉटरी
कई यूजर्स का कहना है कि उनको ऐसे मैसेजेस भी आते हैं कि जियो और केबीसी ने एक लॉटरी का आयोजन किया है. In Addition, जो कि एकदम बेबुनियाद बातें हैं. इस पर जिओ का कहना है कि, फेक एप्लीकेशन Developer मिलकर लोकप्रिय टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के नाम का भी गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, In Other Words, ताकि वे उपभोक्ताओं को आसानी से भरमा सकें.
जिओ की एक और ग्राहक का कहना है कि उन्हें व्हाट्सएप कॉल मिला है. Therefore, यह दावा किया गया है कि उन्होंने जियो और केबीसी के तरफ से ₹2500000 जीते हैं, जब उन्होंने यह बात कंफर्म करने के लिए जियो और केबीसी से संपर्क किया, Therefore, पता चला कि यह सारी बातें एकदम बेबुनियाद हैं और इसका कोई मतलब नहीं निकलता. यह सिर्फ इनके साथ ही नहीं हुआ ऐसे कई सारे लोगों के साथ ऐसा हुआ.
Mostly, जिसमें लोगों को एक व्हाट्सएप नंबर से मैसेज कर दिया जाता है और व्हाट्सएप पर ही कॉल करके यह बताया जाता है कि आपको ₹2500000 का लॉटरी निकला है, जोकि जिओ कंपनी और केबीसी की तरफ से है. In Other Words, अगर आपको भी ऐसा कोई मैसेज आ रहा है तो प्लीज आप इस तरह के मैसेज इस पर यकीन ना करें और किसी के भी बहकावे में आकर अपना टाइम और पैसा खराब ना करें.
रिलायंस जियो का बयान
रिलायंस जियो ने भी अपना बयान देते हुए यह कहा- “ कृपया इस तरह के कॉल को अनदेखा करें और आने पर रिपोर्ट करें. क्योंकि जिओ कंपनी किसी भी उपभोक्ता को इस तरह के मैसेज नहीं भेजती तथा जिओ के सभी ऑफर की जानकारी उपभोक्ता के माई जियो ऐप पर ही दे दी जाती है”.
Reliance jio और KBC के नाम पर फर्जीवाडा