Oneplus 7T और Oneplus 7T pro का Release Date और Full Specification

Oneplus 7T और Oneplus 7T pro का Release Date और Full Specification सामने आ चुके है|

इन दोनों models के लगभग सभी अहम leaks सामने आ चुके है. इसके Features & Price इत्यादि भी Internet पर leak हो रहे है. इसके कुछ ज़रूरी Features को हम यहाँ Discuss करने वाले है|

Oneplus 7T और Oneplus 7T pro का Release Date और Full Specification
Oneplus 7T और Oneplus 7T pro का Release Date और Full Specification

Leaks की माने तो Oneplus 7T काफी हद तक Oneplus 7 जैसा ही होने वाला है, जिसके front में water-drop Notch होने वाला है। पर कंपनी Notch वाले स्क्रीन को पहले ही अपने 2 models 6T &7 में लेकर आ चुकी है। तो क्या Oneplus इस डिजाईन को अपने तीसरे फ़ोन में भी ला रही है या उसके जगह Pup-Up वाला front कैमरा देती है, ये तो फ़ोन के release होने पर ही पता चलेगा| For Instance, इसमे 3800 MAh की बैटरी का support होगा।

जबकि Oneplus 7T pro का design front से बिल्कुल पहले वाला मॉडल यानि Oneplus 7 Pro जैसा होगा। ये दोनों ही smartphones snapdragon 855+ पर चलेंगे जो इस टाइम का सबसे बड़ा processor है। इसके इलावा ये दोनों phones ही Android 10 पर चलेंगे।

Oneplus 7T Frosted Silver Color & Home Blue Color में लांच होगा। बात की जाए इसके ख़ास Feature की तो रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है. In addition, इसमे 6.55 इंच का 2K सुपर amoled Display दिया जाएगा।

Back कैमरा setup

आपको बता दें कि हाल में ही इस फ़ोन की कुछ फ़ोटो leaks हुई थी जिसके बाद ये confirm हो गयी थी की इसके बैक साइड में गोल shape के साथ ट्रिपल कैमरा का setup मिलेगा। However, मुख्य कैमरा 48 MP का होगा।

शुरुआती कीमत

अगर हम इन मोबाइल phones के price की बात करें तो अनुमान किया जा रहा है की oneplus 7T करीब-करीब 35,000 रूपए से शुरू होगी. Therefore, इसका pro मॉडल approx 51,000 रूपए से start होगा.

इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट से जुड़े रहिये। इसपे हम इस से रिलेटेड अपडेट लाते रहेंगे।