How to create hosting in Bigo Live App

How to create hosting in Bigo Live App

Bigo live application एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर काम करके आप लाखों रुपए हर महीने कमा सकते हैं. और यहां पर काम करना भी बेहद आसान है. यहां पर काम करने के लिए सिर्फ आप में कोई भी एक हुनर होना चाहिए. मेरे कहने का मतलब यह है कि अगर आपको सिंगिंग में महारत हासिल है, या फिर आप बहुत अच्छा डांस कर लेते हैं, अगर आपको लोगों से बात करना बहुत अच्छा लगता है, आप कुकिंग करना जानते हैं, या फिर इन सब के अलावा आपको कहानियां कहना या दूसरों को सुनाना बहुत पसंद है. तो ऐसे में आप बिगो लाइव एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप इस पर लाइव होकर अपनी क्रिएटिविटी या अपना हुनर लोगों को दिखाइए और बदले में लोग आपको गिफ्ट देंगे.

How to create hosting in Bigo Live App

Bigo live app Earning

यह गिफ्ट आइटम को आप बाद में डायमंड या बीन में बदल सकते हैं तथा उसके बाद इसको आप डॉलर में बदल सकते हैं. डॉलर में बदलने के बाद आप इसको अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवा सकते हैं. तो यह एक बेहद ही आसान तरीका है खूब सारा पैसा कमाने का. क्योंकि यहां पर इनकम दोनों तरफ से होती है-

  • अगर आप ब्रॉडकास्ट करते हैं तो आपके दर्शक आपको उपहार देंगे जो एक तरह से आपकी इनकम है.
  • अगर आप अपने ब्रॉडकास्ट से दर्शकों का अच्छा मनोरंजन करते हैं तथा और भी नए दर्शक बिगो लाइव एप्लीकेशन से जोड़ते हैं तो बदले में आपको बिगो लाइव एप्लीकेशन के तरफ से भी अच्छी इनकम मिल जाती है.

इस तरह से इतनी इनकम करने के लिए आपको Bigo Live एप्लीकेशन में Hosting create करनी पड़ेगी.

How to create hosting in Bigo Live App

होस्टिंग क्रिएट करने का पूरा प्रोसेस आपको इस वीडियो में समझाया गया है. ज्यादा जानकारी के लिए आप यह वीडियो एक बार जरूर देख लें.

वीडियो में बताए गए तरीके के अनुसार आपको बिगो लाइव एप्लीकेशन के होस्टिंग क्रिएट करने वाले वेबसाइट पर विजिट कर लेना है तथा वहां पर अपना सारा ही पर्सनल डिटेल दे देना है. इस डिटेल में अपना बिगो लाइव एप्लीकेशन वाला यूनीक यूजर आईडी जरूर डालें, तथा इसके साथ-साथ अपना बिगो लाइव लेवल भी जरूर लिखें. आपका अकाउंट वेरीफाई करने के बाद और लेवल चेक करने के बाद बिगो टीम आपको मैसेज करके सूचित कर देगी कि आप अब बिगो में पोस्टिंग चला सकते हैं.

 इस वीडियो में बताया गया वेबसाइट एक थर्ड पार्टी वेबसाइट है जिनका काम होता है बिगो लाइव एप्लीकेशन जैसे बाकी सभी जितने भी लाइव एक्टिविटी करने वाले एप्लीकेशंस हैं उनके लिए अप्लाई करने वाले लोगों का लेवल चेक करना तथा उसके अनुसार उनको होस्टिंग प्रोवाइड करना.