Dual Fingerprint Sensor in future Smartphones

Dual Fingerprint Sensor in future Smartphones
ऐसा माना जा रहा है कि भविष्य में आने वाले स्मार्ट-फोन की सिक्योरिटी पहले से अधिक बढ़ा दी जाएगी. क्योंकि आने वाले स्मार्टफोन के लिए स्नैप ड्रैगन ने ऐसा दावा किया है कि वह एक ऐसे Processor पर काम कर रहे हैं जो डुअल फिंगरप्रिंट सेंसर से काम करेगा. इस तरह यूजर को पहले से ज्यादा सिक्योरिटी मिलेगी. कंपनी ने यह भी दावा किया है कि नई प्रोसेसर पहले से ज्यादा एक्यूरेट होंगे और अच्छी परफॉर्मेंस देंगे.

प्रोसेसर बनाने वाली सबसे अच्छी कंपनी क्वालकॉम स्नैप ड्रैगन ने हाल ही में अपने दोने प्रोसेसर लॉन्च किए हैं. कंपनी ने एक इवेंट किया जिसमें उन्होंने स्नैप ड्रैगन 765 तथा स्नैप ड्रैगन 865 नाम से दो दमदार प्रोसेसर लॉन्च किए हैं. इसके अलावा कंपनी ने गेमिंग के लिए स्नैप ड्रैगन 765G नामसे एक अलग प्रोसेसर बना दिया है. कंपनी का कहना है कि स्नैप ड्रैगन 765 तथा 765G प्रोसेसर मिड रेंज के स्मार्टफोन में इस्तेमाल होंगे.
Upcoming Processors
जबकि 865 वाला प्रोसेसर कंपनी हाई रेंज के स्मार्टफोन में देगी. यहां पर ध्यान रखने वाली बात यह है कि स्नैप ड्रैगन 865 प्रोसेसर चाहे 700 सीरीज के प्रोसेसर से बेहतर है परंतु इसमें 5G की कनेक्टिविटी नहीं है. जबकि 700 सीरीज के दोनों ही प्रोसेसर में आपको 5जी की कनेक्टिविटी मिलेगी. फिर भी स्नैप ड्रैगन 865 के प्रोसेसर को एक ऑप्शनल मॉडल का इस्तेमाल करके 5G की कनेक्टिविटी लाई जा सकती है.
इसी दौरान क्वालकॉम स्नैपड्रेगन कंपनी ने अपने नेक्स्ट जेनरेशन के फिंगरप्रिंट सेंसर भी पेश किए. इसे उन्होंने एक नया नाम दिया 3D सोनी मैक्स प्रिंट. एसी अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर का नेक्स्ट जेनरेशन भी बताया जा रहा है.
Features of Dual Fingerprint Sensor
अगर इसकी खासियत की बात की जाए तो यह फिंगरप्रिंट सेंसर भी काम बिल्कुल पुराने वाले जैसे ही करता है. परंतु फिर भी इन दोनों फिंगरप्रिंट में एरिया का फर्क है. कंपनी का ऐसा मानना है कि नए फिंगरप्रिंट सेंसर पहले के फिंगरप्रिंट सेंसर की तुलना में उन से 17 गुना ज्यादा एरिया कवर करते हैं.
Dual Fingerprint At same Time
स्नैपड्रेगन कंपनी का यह कहना है कि नया फिंगरप्रिंट सेंसर एक साथ दो उंगलियों को ट्रेस कर सकता है. यानी अब आपका स्मार्टफोन पहले की तुलना में ज्यादा सुरक्षित हो गया है. साथ ही कंपनी ने यह भी कहा है कि यह सेंसर पहले की अपेक्षा ज्यादा एक्यूरेट होंगे और सही रिजल्ट देंगे.
Iphone की भी है नजर
नया फिंगरप्रिंट सेंसर एंड्रॉयड स्मार्टफोंस में कब देखने को मिलेगा इसके बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता. परंतु ऐसा माना जा रहा है कि यह प्रोसेसर 2020 या 2021 तक आईफोन में देखा जा सकता है.