ColorOS 7 Announced in India for Reno & Reno 10X zoom

ColorOS 7 Announced in India for Reno & Reno 10X zoom

ColorOS 7 Announced in India for Reno & Reno 10X zoom

Oppo ने आज अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम कलर ओवैस 7 इंडिया में लॉन्च कर दिया है. इसके ठीक एक हफ्ता पहले ओप्पो ने चाइना में अपना कलर ओवैस 7 लॉन्च कर दिया था. इस ऑपरेटिंग सिस्टम में हमें काफी कुछ नया देखने को मिलेगा जिसमें से मुख्य हैं, Pebble-style के आइकन, नए साउंड इफेक्ट, कंफर्टेबल डार्क मोड, और कैमरे के लिए भी कुछ नए फीचर्स.

ColorOS 7 Announced in India for Reno & Reno 10X zoom

ColorOS icons and wallpapers

कंपनी के अनुसार ColorOS 7 उनका अब तक का सबसे अच्छा ऑपरेटिंग सिस्टम है. इसमें कलर सिचुएशन को रिड्यूस करके इसके कलर लेवल को इंप्रूव किया गया है. ओप्पो ने अपने एप्लीकेशंस के आइकन को भी रीडिजाइंड किया है.

इस बार कंपनी ने कुछ नए डायनामिक तरह के वॉलपेपर इस्तेमाल किए हैं और इस बार इंडियन मार्केट को ध्यान में रखते हुए कुछ भारतीय कैटेगरी के वॉलपेपर भी इस्तेमाल किए गए हैं.

ColorOS Theme

नए ऑपरेटिंग सिस्टम में ‘ऑल डे कंफर्ट डार्क मॉड’ नाम के एल्गोरिदम से कंपनी काम कर रही है. कंपनी का कहना है कि इस ऑपरेटिंग सिस्टम को इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर्स थर्ड पार्टी वाले एप्लीकेशन का भी डार्क मॉड इस्तेमाल कर पाएंगे. यहां पर यह जरूरी नहीं है कि थर्ड पार्टी एप्लीकेशन बनाने वाली कंपनी ने अपना डार्क मोड लांच किया है या नहीं. कहने का मतलब यह हुआ की इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में हमें यह खासियत मिलेगा की हम किसी भी एप्लीकेशन को इस ऑपरेटिंग सिस्टम की मदद से ही डार्क मोड में बदल सकते हैं. ओप्पो का कहना है कि इस डार्क मोड की मदद से बैटरी की खपत को 38% तक बढ़ाया जा सकता है.

ओप्पो ने ‘Star War’ के नाम से  कई और Theme भी बनाए हैं जो कलर OS7 यूज करने वाले लोगों के लिए बिल्कुल फ्री रहेंगे.

ColorOS 7 System Performance

सिस्टम परफॉर्मेंस के बारे में कंपनी का कहना है कि नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आपके एप्लीकेशन जल्दी लॉन्च होंगे, पहले से बेहतर gaming performance देखने को मिलेगी, और ज्यादा आसानी से अधिक एप्लीकेशन को चला पाएंगे.

कंपनी ने परफॉर्मेंस को अलग करते हुए बताया कि ColorOS 7 के साथ सभी एप्लीकेशन 25% ज्यादा तेजी से खुलेंगे, इसमें 15% gaming performance भी अच्छी हो जाएगी. कंपनी ने यह दावा किया है कि इस बार 40% तक RAM की परफॉर्मेंस पहले से बेहतर हो जाएगी. जबकि नया पावर सेविंग फीचर्स हर रोज लगभग 10% बैटरी बचाएगा.