BSNL New Recharge Plan Prepaid

BSNL New Recharge Plan Prepaid

BSNL New Recharge Plan Prepaid

जब से जिओ ने अपना नया रिचार्ज प्लान सामने रखा है तब से लगभग सभी कंपनियां नए-नए ऑफर लाकर जिओ से आगे निकलने की कोशिश कर रही है. इसमें सबसे पहले बीएसएनएल ने बाजी मारी है. अभी जिओ के प्लान के आई एक हफ्ता भी नहीं हुआ कि बीएसएनएल ने अपने रिचार्ज प्लान भी उपभोक्ताओं के सामने रख दिए हैं.

BSNL New Recharge Plan Prepaid

वैसे तो बीएसएनल कंपनी कभी भी बाकी कंपनियों से मुकाबला नहीं करती थी लेकिन इस बार इस टेलीकॉम कंपनी ने ऑफर के मामले में रिलायंस जिओ को भी पीछे छोड़ दिया. इसके द्वारा दिए गए ऑफर कुछ इस तरह से हैं.

  • ₹186 का रिचार्ज
  • ₹429 का रिचार्ज 
  • ₹485 का रिचार्ज
  • ₹666 का रिचार्ज
  • ₹799 का रिचार्ज
BSNL New Recharge Plan Prepaid

₹186 का रिचार्ज 

बीएसएनल कंपनी द्वारा दिए गए 186 रुपए के रिचार्ज में उपभोक्ताओं को 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी जिसमें उनका इनकमिंग शुरू रहेगा. 28 दिन में वे लोग अनलिमिटेड कॉलिंग भी कर सकते हैं,  यह प्लान रोमिंग में जाने पर भी चालू रहेगा और इसके अंतर्गत आप लोकल और नेशनल, दोनों तरह की अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं. इसके अलावा इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए आपको 3GB डाटा प्रतिदिन मिलता रहेगा. इतना ही नहीं आप हर रोज 100 s.m.s. भी कर सकेंगे.

₹429 का रिचार्ज

इस रिचार्ज के अंतर्गत आपको 81 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. इसमें भी आप अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल कर पाएंगे .पहले प्लान के जैसी ही इस प्लान का भी आनंद आप रोमिंग में जाकर भी ले सकते हैं. इसमें प्रतिदिन इस्तेमाल के लिए आपको 2.5 जीबी डाटा मिलेगा. और हर रोज आप 100 s.m.s. भी कर पाएंगे.

₹485 का रिचार्ज

485 रुपए रिचार्ज करवाने परआपको 90 दिन की वैलिडिटी मिलेगी और इसमें भी आपको लोकल और नेशनल लोगों से बात करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की फैसिलिटी मिलेगी. आप किसी भी नेटवर्क में जितनी मर्जी बातें कर सकते हैं. इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए आपको हर रोज 3GB डाटा मिलेगा और हर रोज 100 s.m.s. भी कर पाएंगे.

₹666 का रिचार्ज

कंपनी द्वारा दिए गए 666 रुपए से रिचार्ज करवाने के बाद आप को 134 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी तथा लोकल और नेशनल अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी. इस कॉलिंग फैसिलिटी का इस्तेमाल आप रोमिंग में जाकर भी कर सकते हैं. आपसे कोई भी अतिरिक्त रोमिंग चार्ज नहीं लिया जाएगा. इस प्लान के अनुसार भी आपको हर दिन इस्तेमाल के लिए 3GB डाटा मिलेगा और रोज 100 एसएमएस  भी आप कर सकते हैं. यह एसएमएस लोकल और नेशनल कहीं भी आप भेज सकते हैं.

₹799 का रिचार्ज

भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा दिया गया यह रिचार्ज सबसे बड़ा तो है लेकिन उपभोक्ता का सबसे ज्यादा फायदा भी इसी रिचार्ज में है. क्योंकि 799 रुपए का रिचार्ज करवा लेने के बाद आपको 180 दिनों की वैलिडिटी मिल जाती है.  इसके अलावा इसमें भी आप अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल कर सकते हैं, परंतु यह फायदा दिल्ली और मुंबई वासियों के लिए नहीं है. इस प्लान के अनुसार आपको इस्तेमाल के लिए हर रोज 3GB डाटा और भेजने के लिए 100 s.m.s. हर रोज मिलेंगे.

उपरोक्त में से आप कोई भी प्लान अपने लिए पसंद कर सकते हैं और रिचार्ज कर सकते हैं. परंतु इसमें एक बात यह भी देखने वाली है कि बीएसएनल ने इस प्लान के बारे में अभी कोई अपडेट नहीं दिया है कि यह प्लेन कब से लागू होगा. पर एक बार लागू होने के बाद आप इन सभी प्लान का फायदा उठा सकेंगे.