Best laptop under ₹ 40000 Lenovo Ideapad 81DE01REIN
Best laptop under ₹ 40000 Lenovo Ideapad 81DE01REIN
लेनोवो Ideapad में हमें एक स्टाइलिस्ट डिजाइन के साथ-साथ एक हाइपरफारमेंस भी देखने को मिलता है. यह लैपटॉप सिर्फ मजबूत और टिकाऊ नहीं है बल्कि इसमें वह सारी खूबियां मौजूद हैं जो हमारे मौजूदा समय के काम और आने वाले समय के काम को भी बखूबी कर सकता है. In Other Words, इस कीमत में यह एक अच्छा विकल्प है.
आजकल एक अच्छा लैपटॉप खरीदना एक तरह से एक चैलेंज ही बन गया है. लगभग हर ब्रांड अपने अपने प्रोडक्ट में थोड़ा बहुत चेंज कर कर के अपने अनुसार Price को बड़ा और घटा देती है, जिससे आम ग्राहकों पर बहुत प्रभाव पड़ता है.और इस बारे में ज्यादा नॉलेज ना होने की वजह से वह लोग अक्सर इन कंपनियों के जाल में फस जाते हैं.
In Other Words, ग्राहक खरीदने कोई और लैपटॉप गया होता है, लेकिन वहां पर इतने लुभावने और इतने प्रकार के ऑफर दिखा दिए जाते हैं कि ग्राहक कंफ्यूज हो जाता है और वह अपने मुताबिक लैपटॉप खरीदना भूल कर उनके मुताबिक लैपटॉप खरीद लेता है.
laptop under ₹ 40000
आज हम 40000 के नीचे के रेट के लैपटॉप के बारे में बात करने जा रहे हैं. इसमें हम एक-एक अच्छाई और बुराई पर फोकस करेंगे. आपको लैपटॉप खरीदने से पहले ही उसके बारे में अच्छे से पता हो. In other words, आप जो लैपटॉप खरीदना चाहते हैं, उसमें रैम कितना है. प्रोसेसर कौन-सा है. उसका Hard Disk कितना है. ग्राफिक कार्ड कितना है. उसमें विंडो कौन सा है विंडो इंस्टॉल है या उस को इंस्टॉल करना पड़ेगा. Above All, इतना ही नहीं उस लैपटॉप का आज की तारीख में कीमत कितना है.
Lenovo Ideapad – 81DE01REIN
प्रोसेसर
8th Gen Intel Core i5-8250U
डिस्प्ले
15.6 inches Full HD with an anti glare resolution.
RAM
4GB DDR4 RAM Expandable to 16GB
Storage
1TB HDD
Graphics
Intel Integrated Graphics
Ports
2 Ports For Connectivity

Ideapad में 15 पॉइंट 6 इंच एफएचडी स्क्रीन एंटी ग्लेयर रिजर्वेशन के साथ है. इतना ही नहीं इसके साथ हाई क्वालिटी का डॉल्बी ऑडियो सिस्टम भी मिलेगा. In Other Words, दोनों मिलकर User को हाई क्वालिटी इंटरटेनमेंट देते हैं.
यह Ideapad खूबसूरत और मजबूत डिजाइन में आता है. In Addition, इसके ऊपर PC ABS Painting Finish का प्रोटेक्शन है, जबकि इसके नीचे रबड़ का इस्तेमाल करके एक टिकाऊ बेस दिया गया है. Therefore, यह जल्दी खराब ना हो, और आप लंबे समय तक इसको एंजॉय कर सकें.
इस लैपटॉप में एक इंटेल कोर i5 का दमदार प्रोसेसर दिया गया है और इसमें इंटेल इंटेलिजेंस ग्राफिक भी है. In Addition, इसका 4GB रैम और 16gb इंटरनल मेमोरी मिलकर इसके परफॉर्मेंस को और इंप्रूव कर देते हैं. वैसे भी इस प्रोसेसर का काफी रीजनेबल बेस स्पीड है, इसकी स्पीड 1.6GHz है जो परफॉर्मेंस के टाइम पर 3.4GHz तक बढ़ सकती है जरूरत के अनुसार. यह Quad Core के 6MB कैश मेमोरी के साथ है जो इस लैपटॉप को और भी Useable बनाता है.
इसके लैपटॉप के साथ भी हमें विंडोज 10 देखने को मिलेगा जो लगभग आजकल सभी लैपटॉप के साथ आ रहा है. अगर इसके कनेक्टिविटी पोर्ट की बात करें तो इसमें एक यूएसबी Type-C पोर्ट है जबकि दूसरा रिवर्सिबल कनेक्टिंग पोर्ट है.
लैपटॉप की अच्छी बातें
- हाई क्वालिटी परफॉर्मेंस
- फुल एचडी डिस्पले
- यूएसबी टाइप सी कनेक्टिविटी ऑप्शन
- शानदार डिजाइन
- शानदार परफॉर्मेंस
लैपटॉप की बुरी बातें
- ठीक-ठाक सी बैटरी लाइफ
लेनोवो आइडिया पैड HP लैपटॉप और Dell लैपटॉप के अकॉर्डिंग एक सस्ता अल्टरनेटिव निकलकर हमारे सामने आता है, क्योंकि इसमें एक अच्छे रेट पर हमें i5 का प्रोसेसर भी देखने को मिलता है और अच्छा परफॉर्मेंस भी देखने को मिलता है. वह भी एक मजबूत और शानदार डिजाइन के साथ.
laptop under ₹ 40000 Lenovo Ideapad 81DE01REIN
One thought on “Best laptop under ₹ 40000 Lenovo Ideapad 81DE01REIN”