Best laptop under ₹ 40000 HP 15 i5 8GB 15.6-inch, 15q-ds0029TU

Best laptop under ₹ 40000

आजकल एक अच्छा लैपटॉप खरीदना एक तरह से एक चैलेंज ही बन गया है. लगभग हर ब्रांड अपने अपने प्रोडक्ट में थोड़ा बहुत चेंज कर के अपने अनुसार Price को बड़ा और घटा देती है. Therefore,आम ग्राहकों पर बहुत प्रभाव पड़ता है. इस बारे में ज्यादा नॉलेज ना होने की वजह से वह लोग अक्सर इन कंपनियों के जाल में फस जाते हैं.

 In Other Words, ग्राहक खरीदने कोई और लैपटॉप गया होता है, लेकिन वहां पर इतने लुभावने और इतने प्रकार के ऑफर दिखा दिए जाते हैं कि ग्राहक कंफ्यूज हो जाता है और वह अपने मुताबिक लैपटॉप खरीदना भूल कर उनके मुताबिक लैपटॉप खरीद लेता है.

आज की पोस्ट में हम 40000 के नीचे के रेट के जितने भी लैपटॉप हैं उसके बारे में बात करने जा रहे हैं इसमें हम एक-एक अच्छाई और बुराई पर फोकस करेंगे. आपको लैपटॉप खरीदने से पहले ही उसके बारे में अच्छे से पता हो. In other words, आप जो लैपटॉप खरीदना चाहते हैं, उसमें रैम कितना है. प्रोसेसर कौन-सा है. उसका Hard Disk कितना है. ग्राफिक कार्ड कितना है. उसमें विंडो कौन सा है विंडो इंस्टॉल है या उस को इंस्टॉल करना पड़ेगा. Above All, इतना ही नहीं उस  लैपटॉप का आज की तारीख में कीमत कितना है.

एचपी 15 कोर I5 8th जेनरेशन – 15q-ds0010TU

अमेजॉन पर कीमत देखें

HP कंपनी 40000 के नीचे नीचे की कीमत में अपने कुछ अच्छे परफॉर्मेंस वाले लैपटॉप लॉन्च किए हैं.  जिसमें हमें एक लंबी बैटरी बैकअप का भी सपोर्ट मिलेगा.

Best laptop under ₹ 40000 HP 15 i5 8GB 15.6-inch, 15q-ds0029TU
Best laptop under ₹ 40000 HP 15 i5 8GB 15.6-inch, 15q-ds0029TU

laptop price in india (अमेजन पर देखें )

HP के इस लैपटॉप में हमें M2 प्लॉट का डुअल स्टोरेज अपग्रेड करने का ऑप्शन मिलता है जिसमें हम HDD को SSD में बदल सकते हैं, जैसा कि यह हमें पता है कि SSD ड्राइव बहुत फास्ट होते हैं. In Addition, हैवी मल्टीटास्किंग के लिए अगर हम कंपैरिजन करके बताएं तो SSD drive HDD के मुकाबले 17 गुना ज्यादा तेज काम करते हैं.

एचपी के लैपटॉप वैसे भी अपनी Long-Lasting बैटरी परफॉर्मेंस के लिए फेमस है. Therefore,  इस मॉडल की बैटरी परफॉर्मेंस भी आपको इसके पिछले जनरेशन वाले मॉडल से 38% ज्यादा मिलेगी.  यह एक कम वजन वाला लैपटॉप है. In other Words, इसका कुल वजन 2.04 KG है. इसमें डिस्प्ले भी 15.6 इंच का है जिसकी मदद से इसमें Movies देखना या फिर फास्ट गेमिंग करना आसान हो जाएगा.

In addition, आप इस लैपटॉप की मदद से अपने दूर बैठे रिश्तेदारों से वीडियो कॉल भी बड़ी अच्छी क्वालिटी में कर सकते हैं, क्योंकि इसके फ्रंट कैमरा एचपी ट्रूविजन एचडी वेबकैम है. Therefore, इसमें लगा डुएल स्पीकर एक  बेहतर ध्वनि प्रदान करता है, इसकी मदद से इसकी आवाज एकदम क्लियर आती है.

Main Features in Laptop-

एचपी के लैपटॉप में 8th जेनरेशन का इंटेल कोर i5-8250U  प्रोसेसर है जिसका क्लॉक स्पीड 1.6GHz है और इसका ज्यादा से ज्यादा बूस्ट क्लॉक का स्पीड 3.4GHz  तक जाकर और इस पर हो रहे काम को ज्यादा तेजी से पूरा करता है. इस कारण से भी यह लैपटॉप बहुत अच्छा है.

 However, इस लैपटॉप के साथ हमें Windows 10 OS लाइफटाइम गारंटी के साथ आता है, तो इससे पता चलता है कि इस लैपटॉप को लेने के बाद हमें Windows की फिक्र भी छोड़ देनी चाहिए.

इसमें कनेक्टिविटी के लिए 7 वोट दिए गए हैं. जिसमें HDMI port, USB और RJ45 ports  दिए गए हैं, इसमें हमें हाई स्पीड वाईफाई मिलता है जो फाइल ट्रांसफर करने में भी मदद करता है. In addition, इसमें हमें ब्लूटूथ का भी सपोर्ट मिलता है.

इस लैपटॉप में सबसे अच्छे बात बताएं तो वह है इसकी लोंग लास्टिंग बैटरी  बैकअप. In other Words, इसमें एक बड़ी बैटरी है बल्कि इसकी बैटरी फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. जो हमारे लैपटॉप को 50% चार्ज कर देती है सिर्फ 45 मिनट में.  तो इस तरह से HP हमें एक अच्छी बैटरी का सपोर्ट देकर हमारे मनोरंजन को लंबे समय तक इंजॉय करने का इंतजाम कर रही है.

लैपटॉप में अच्छी बातें-

  •  विंडो 10 पहले से इंस्टॉल लाइफटाइम गारंटी के साथ
  • 8th Gen i5  जो काफी तेज है
  •  कम वजन 
  • जल्दी चार्ज होने की क्षमता
  •  टचपैड का बहुत अच्छा परफॉर्मेंस

 लैपटॉप में बुरी बातें-

 अगर आप लगातार गेम खेलते हैं तो लैपटॉप गरम हो जाएगा.

फिर भी एचपी का यह लैपटॉप  ₹ 40000 की रेंज में बाकी कंपनी के लैपटॉप से अच्छी परफॉर्मेंस देता है. Above all, detail may be very helpful for you. In other Words, you can make purchase decision now. Therefore, you can visit here.


Best laptop under ₹ 40000