Best Android TV in India Oneplus TV और Oneplus 7T 26
Best Android TV in India Oneplus TV और Oneplus 7T 26 को लॉन्च
Oneplus के Smartphones, दुनिया भर में लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस साल लॉन्च हुए ‘वनप्लस 7’, और ‘वनप्लस 7 प्रो’ इसका एक उदाहरण बन कर सामने आए हैं. अब कंपनी अपने यूजर्स को’ एक और नया प्रोडक्ट Introduce करवाने जा रही है, और वह है Oneplus TV. Therefore, कंपनी ने इस को लांच करने का तारीख’ भी तय कर दिया है. In other words, 26 सितंबर, 2019 को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी एरीना में Oneplus TV लॉन्च किया जाएगा.
ऐसा माना जा रहा है कि यह Smart TV अपने साथ कई अच्छे और नए फीचर्स लेकर आएंगा, In addition, बहुत ही प्रीमियम डिजाइन में लॉन्च होगा. इसी कारण लगभग हर कोई इसके लॉन्च होने का इंतजार कर रहा है. इसी लॉन्च इवेंट में कंपनी द्वारा अगला फ्लैगशिप डिवाइस वनप्लस 7t को भी लॉन्च किया जाएगा. Above All, indications are showing that, Oneplus is going to hide it’s Oneplus 7T Pro device. For instance ये Oneplus टीवी और Oneplus 7टी लांच करने जा रहे है.

वैसे भी Oneplus कंपनी सिर्फ अपने प्रोडक्ट को कस्टमर्स के साथ Introduce ही नहीं करवाती. Therefore, एक अच्छा यूजर एक्सपीरियंस देने का पूरा बंदोबस्त भी करती है, इसी कारण वनप्लस के डिवाइस सिर्फ ऑनलाइन ही नहीं बल्कि Pup-Up Stores पर भी available होते हैं.
Reason Behind success of Oneplus
शायद एक यही कारण है जिसकी मदद से Oneplus इतनी जल्दी लोगों के इतने करीब पहुंच गया. However, इतना बड़ा ब्रांड बन गया. In Other Words,अब तो भारत में इसके यूजर्स, इसके नए स्मार्ट फोन को खरीदने के लिए इन Pup-Up Stores के बाहर कतार में खड़े दिखाई देते है. For Instance, अपने इस मार्केट पर होल्ड को और बेहतर बनाने के लिए और Android Smart TV के Segment में Enter करने के लिए कंपनी ने स्मार्ट Oneplus TV का आईडिया निकाला.
In Other Words, Oneplus अपने प्रोडक्ट से थोडा हट के भी बाकि segments पर भी नज़र रख रही है ताकि आगे अपना बिज़नस बढ़ाने के लिए उनमे जा सके. Therefore उन्होंने अभी के लिए smart Television का market सेलेक्ट किया है.
इस बार कंपनी Oneplus Smart Android TV और वनप्लस 7 स्मार्टफोन के लिए भारत के 8 शहरों में अपना Pup-Up Store स्थापित कर रही है, In Other Words, आम कस्टमर्स के लिए 27 सितंबर 2019 को Pup-Up Store में प्रोडक्ट available हो जाएगा. Therefore,दोपहर 2:00 बजे सेल शुरू किया जाएगा. चलिए देखते हैं कि वह 8 शहर कौन से हैं.
8 शहर जहाँ Oneplus Pup-Up Stores Available है
मुंबई
पता- फिनिक्स मार्केट सिटी, एलबीएस रोड, कमानी, कुर्ला वेस्ट, मुंबई महाराष्ट्र. 400070
नई दिल्ली
पता- पेसिफिक मॉल, नजफगढ़ रोड, टैगोर गार्डन, तिलक नगर, नई दिल्ली, दिल्ली. 110018
बेंगलुरु
पता- ओरियन मॉल, राजाजीनगर, बेंगलुरु, कर्नाटक 560055
पुणे
पता- फिनिक्स मार्केट सिटी, 207, विमान नगर रोड, क्लोवर पार्क, विमान नगर, पुणे. महाराष्ट्र 411014
चेन्नई
पता- फिनिक्स मार्केट सिटी, 142, वेलाचेरी मेन रोड, इंदिरा गांधी नगर, वेलाचेरी, चेन्नई, तमिलनाडु 600042
हैदराबाद
पता- सुजाना फोरम मॉल, केपीएचबी फेज 9, कुकटपल्ली, हैदराबाद, तेलंगाना. 500085
अहमदाबाद
पता- अहमदाबाद वन मॉल, प्लॉट नंबर 216, टीपी स्कीम 1, वस्त्रापुर लेक के पास, वस्त्रापुर, अहमदाबाद, गुजरात 380054
कोलकाता
पता- साउथ सिटी मॉल, 375, प्रिंस अनवर शाह रोड, साउथ सिटी कंपलेक्स, जादवपुर, कोलकाता, पश्चिम बंगाल. 700068
फीचर्स इन वन प्लस टीवी
- TV 55 इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा और इसमें अच्छे साउंड क्वालिटी के लिए डॉल्बी विजन टेक्नोलॉजी होगा
- इसमें आठ स्पीकर लगे होंगे जिससे यूजर्स को हाई ऑडियो क्वालिटी मिलेगी
- इसमें गूगल असिस्टेंट, गूगल प्ले, built-in कॉमकास्ट जैसे फीचर्स मौजूद होंगे
- गूगल असिस्टेंट की मदद से आप टीवी पर कई तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और रोजाना के टास्क को भी मैनेज कर सकते हैं
जिस तरह से Oneplus ‘NEVER SETTLE‘ टैगलाइन के साथ स्मार्टफोन मार्केट में अपने यूजर्स का दिल जीत कर अपना कब्जा जमा रही है. उसी तरह Oneplus Smart Android TV को भी प्रीमियम Smart Android TV के segment में अपना दबदबा स्थापित करेगी. In other words, इस segment में भी काफी competition increase हो जाएगा.
कंपनी को भी पता है कि आने वाला टाइम इंटरनेट का है, जिसमें सबकुछ धीरे-धीरे स्मार्ट होते जा रहा है. Therefore, इस लिहाज से Oneplus Smart Android TV का मार्केट में आना भी एक महत्वपूर्ण कदम है.
वनप्लस 7T
अगर हम वनप्लस 7T स्मार्ट फोन की बात करें तो इसके बैक साइड में सर्कुलर कैमरा सेटअप दिया गया है और यह 90Hz पर काम करेगा. इसके front में water drop वाला notch होगा, जो देखने में बिल्कुल इसके पुराने smart फ़ोन 6टी और Oneplus 7 जैसे होगा. इसकी बटरी इसबार कंपनी ने थोडा बड़ा दिया है और अब इसके 7टी मॉडल में बटरी 3800 mAh की होगी.
Therefore, अगर आप यह फोन purchase करना चाहते हैं तो आप नजदीकी क्रोमा सेंटर या रिलायंस डिजिटल या फिर वनप्लस स्टोर पर जाकर इसकी प्री बुकिंग कर सकते हैं.
यह फोन अमेज़न से भी प्री बुक किया जा सकता है. एडवांस बुकिंग करने पर आपको वन टाइम एक्सीडेंटल स्क्रीन रिप्लेसमेंट कंपनी की तरफ से फ्री में दिया जाएगा जो 6 महीने तक वैलिड होगा.
इसके अलावा Pre Booking करवाने वाले यूजर को बुलेट हेड फ़ोन 2 पर 50% तक की छूट भी मिलेगी, अगर आप सिलेक्टेड बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते हैं. आपको डेबिट कार्ड के साथ 1500 तक की अधिकतम छूट भी दी जाएगी. यह छूट उन कस्टमर्स को भी मिलेगी जो Oneplus Pup-Up Stores से खरीदारी करेंगे.
Oneplus 7T Pro
Company 26 सितम्बर, 2019 के लांच इवेंट में सिर्फ अपने smart Android TV को लांच करेगी. जबकि leaks के according इनके smart phoneमें एक और मॉडल लांच होना था, Oneplus 7T Pro. पर In other words,अब यह device देखने के लिए users को कंपनी के next अपडेट या लांच event का इन्तेजार रहेगा. Above All, information से तो यही पता लगता है की ये मॉडल इस बार लांच नहीं होगा.