भारत में कोरोना वायरस को लेकर फैलाये गए 5 सबसे बड़े झूठ

Coronavirus.

भारत में कोरोना वायरस को लेकर फैलाये गए 5 सबसे बड़े झूठ

चीन से शुरू हुआ कोरोना धीरे-धीरे पूरी दुनिया को अपने चपेट में ले रहा है. इसके भारत में भी मरीज बढ़ते जा रहे हैं. इससे बचने के लिए  हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च 2020 को जनता कर्फ्यू लगाने का फैसला किया. बीमारी को फैलने से रोका जा सके. डाक्टरों द्वारा इससे बचने के लिए कई जरूरी उपाय सोशल मीडिया के द्वारा हम तक पहुंचाया जा रहा है. परंतु इसके साथ ही सोशल मीडिया पर बीमारी से बचने के नाम पर कई तरह की छूट फैलाए जा रहे हैं, दो हमारे स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है. आप को लेकर जागरूक रहें तभी आप खुद को और अपने परिवार को वायरस से बचा पाएंगे.

भारत में कोरोना वायरस को लेकर फैलाये गए 5 सबसे बड़े झूठ

१. सोशल मीडिया के अनुसार कुछ लोगों का यह कहना है कि यह गर्म पानी पीने से नहीं होगा, परंतु सच्चाई है कि गर्म पानी पीने से आपकी पेट के अंदर के कीटाणु जरूर मर जाएंगे परंतु इसका कोरोना वायरस पर असर नहीं होगा.

२. अफवाहों के अनुसार कुछ लोगों का यह कहना है कि यह वायरस सिर्फ बच्चों और बुजुर्गों में फैल रहा है और जवान लोगों को इससे डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन सच यह है कि जवान व्यक्ति भी अगर इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति से मिलता है तो उसे भी यह बीमारी होने का बराबर खतरा है. कोरोना वायरस का किसी भी व्यक्ति के उम्र से कोई लेना देना नहीं है.

३. कुछ लोगों का यह भी मानना है कि गर्मी का मौसम आने पर कोरोना वायरस अपने आप खत्म हो जाएंगे, सच्चाई के मौसम आने पर कोरोना का प्रभाव कम जरूर हो जाएगा,परंतु पूर्णता खत्म नहीं होगा.

४. सोशल मीडिया के अनुसार कुछ लोगों का यह भी कहना है कि हम पूर्णता स्वस्थ हैं, हमें कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है,  परंतु सच्चाई यह है कि संक्रमित व्यक्ति के पास जाने पर, या उनके कांटेक्ट में आने पर बीमारी किसी भी व्यक्ति को हो सकता है. अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो जितना हो सके आप लोगों से दूरी बनाकर रखें. अपने मुंह को ढक कर रखें किसी अच्छे मास्क के द्वारा तथा अपने हाथों को सैनिटाइजर या साबुन से धोते रहें.

5. अफवाहों के अनुसार कुछ लोगों का यह मानना है कि अगर वे अल्कोहल का इस्तेमाल करते हैं या अल्कोहल का सेवन करते हैं तो उन्हें कोरोना वायरस नहीं होगा. परंतु सच्चाई यह है की कोरोनावायरस का अल्कोहल से कुछ भी लेना देना नहीं है. अगर आप संक्रमित व्यक्ति के पास जाएंगे तो यह बीमारी आपको जरूर होगी.

इसलिए जितना हो सके आप लोगों से दूर रहें. अपने घरों में रहे, और किसी अच्छे मास्क के द्वारा अपना मुंह अवश्य ढक कर रखें, तथा अपने हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से धोते रहें.