गोपालगंज में छेड़खानी के ख़िलाफ़ रिपोर्ट लिखने के बजाय पीड़िता

गोपालगंज में छेड़खानी के ख़िलाफ़ रिपोर्ट लिखने के बजाय पीड़िता

गोपालगंज में छेड़खानी के ख़िलाफ़ रिपोर्ट लिखने के बजाय पीड़िता को फटकार

गोपालगंज| ये घटना यादोपुर थाना क्षेत्र के राम रतन शाही हाई स्कूल, विशुनपुरा की है| जहां कुछ मनचलों ने खेलकूद की PRACTICE कर रही लडकियों के साथ अश्लील की तो लडकियों ने आकर खेलकूद के अध्यापक से इसकी शिकायत की. Therefore, पर जब मास्टर जी उन मनचलों को रोकने आये तो उन्होंने मास्टर जी की पिटाई कर दी और उनका शर्ट फाड़ दिया|

जब पीड़ित लड़की अपने खेलकूद वाले मास्टर जी के साथ यादोपुर थाना में रिपोर्ट लिखवाने गयी. In Other Words, उल्टा थाना अधिकारी उन पर ही केस न लिखाने के लिए दबाव बनाने लगे और यहाँ तक बोल दिया की यहाँ से चले जाओ नहीं तो तुमपर ही करवाई कर दूंगा|इसके बाद कुछ और लडकिया एकत्रित हुई और डीम साहब के ऑफिस पहुँच गयी|

गोपालगंज में छेड़खानी के ख़िलाफ़ रिपोर्ट लिखने के बजाय पीड़िता
गोपालगंज में छेड़खानी के ख़िलाफ़ रिपोर्ट लिखने के बजाय पीड़िता

छात्रों के अनुसार-

छात्रों का कहना था कि उनके स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता होने वाली है जिसकी वो तयारी कर रहे थे, इतने में वहां कुछ स्थानीय लड़के आ गये और लडकियों को देख कर अश्लील हरकतें करने लगे और गलत इशारे करने लगे, तब लडकियों ने खेलकूद के टीचर से इसकी शिकायत की, तब मास्टर जी ने उन लडको को रोकने की कोशिश की, पर लडको ने मास्टर जी की ही पिटाई कर दी. In addition, उनका शर्ट फाड़ दिया|

यादोपुर थाना अधिकारी के द्वारा रिपोर्ट न लिखे जाने पर नाराज़ हो कर छात्र डीम ऑफिस पहुँच गये और वह written compain कर दिया| डीम साहब ने साडी बातों को ध्यान से सुना है और जल्दी से जल्दी उनपर करवाई करने की भी बात हर रहे थे. अगर ऐसे मनचलों का सही टाइम पर करवाई नहीं हुई तो इनका मनोबल और बढते जाता है, therefore वे दुसरो को भी ऐसे ही परेशां करते है.

ऐसे ही अपडेट के लिए आप हमारे वेबसाइट को लॉग इन करना न भूले. क्युकि हम हमेशा ही आपके आस पास की खबरो को आपके पास तक पहुँचाने में मदद करेंगे. In other Words, visit here for more NEWS.

गोपालगंज में छेड़खानी के ख़िलाफ़ रिपोर्ट लिखने के बजाय पीड़िता को फटकार