गोपालगंज में बाइक सवार दो अपराधियों ने 32 वर्षीय युवक को गोली

गोपालगंज में बाइक सवार दो अपराधियों ने 32 वर्षीय युवक को रास्ते में रोक गोली मारकर की हत्या

गोपालगंज में बाइक सवार दो अपराधियों ने 32 वर्षीय युवक को गोली मार की हत्या

गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना में आ रहे खरगीपुर गांव से करीब 300 मीटर दक्षिण में सिवान से मीरगंज वाले मेन सड़क पर. एक बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने एक 32 वर्षीय युवक को उसके नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी. मरने वाला व्यक्ति ग्राम शेरु कहां प्रखंड मसरख थाना मसरख जिला छपरा का रहने वाला था. जिसके पिता जी का नाम विभूति पांडे है. In Addition, वह युवक अपने मामा के यहां गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना के अंतर्गत आते गांव खरगीपुर के निवासी विश्वनाथ सिंह जी के यहां आया था, जो कि रिश्ते में उसके मामा लगते हैं.

गोपालगंज में बाइक सवार दो अपराधियों ने 32 वर्षीय युवक को रास्ते में रोक गोली मारकर की हत्या
गोपालगंज में बाइक सवार दो अपराधियों ने 32 वर्षीय युवक को रास्ते में रोक गोली मारकर की हत्या

पूरी खबर

ऐसा बताया जा रहा है कि जैसे ही अपने घर जाने के लिए अनु पांडे खरगीपुर से अपनी कार लेकर निकले तभी खरगीपुर मोड़ से करीब 300 मीटर आगे सिवान मीरगंज मेन सड़क पर 2 अपराधियों ने इनके गाड़ी को ओवरटेक करके रुकवा लिया. Therefore, उसके बाद गाड़ी का गेट खोलकर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी जिसकी वजह से अनु पांडे का मौके पर ही मौत हो गया, और अपराधी मौके से फरार हो गए.

Above All, घटना रास्ते से जा रहे आम नागरिकों ने जब देखा तो उन्होंने इसकी सूचना अनु पांडे के मामा के घर दी तथा पुलिस को भी सूचना दी.  इसके बाद हथुआ SDPO श्री अशोक चौधरी जी दो थाना के पुलिस के साथ वहां पहुंचे. After that उन्होंने शव को अपने कब्जे में लिया और हत्याकांड के मामले की जांच पड़ताल शुरू करने का भी ऑर्डर दे दिया.  घटनास्थल पर पुलिस को 2 मोबाइल फोन मिले हैं. पुलिस ने दोनों मोबाइल फोन को अपने कब्जे में ले लिया है और कार को भी थाने में ले गई है. In Other Words, इस घटना के बारे में अनु पांडे के घर वालों को सूचित कर दिया गया है.  यह रिपोर्ट लिखते समय तक किसी भी अपराधी का अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.

राहगीरों का बयान

राहगीरों के अनुसार जब अनु पांडे अपने मामा के घर से निकल कर अपने घर के लिए जा रहे थे तभी उनको सिवान मीरगंज रोड पर ही दो बाइक सवार अज्ञात लोगों ने आगे से ओवरटेक करके घेर लिया और जबरदस्ती कार का शीशा खुलवा कर उन पर गोलियां चला दी. In Other Words,  जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

घटनास्थल पर मिले सबूत

घटनास्थल पर मिले दो मोबाइल फोन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. उनको उम्मीद है की इस की कॉल डिटेल को पता करके हो सकता है कि अपराधियों के बारे में कुछ नॉलेज निकाल पाए.

गोपालगंज में बाइक सवार दो अपराधियों ने 32 वर्षीय युवक को गोली मार की हत्या