गोपालगंज में ट्रक और मिनी ट्रैक्टर के दुर्घटना में गई राजमिस्त्री की जान तीन जख्मी

गोपालगंज में ट्रक और मिनी ट्रैक्टर के दुर्घटना में गई राजमिस्त्री की जान तीन जख्मी
बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के राजापट्टी कोठी बाजार स्थित सिंह चौक के पास 2 नवंबर को सवेरे मिनी ट्रैक्टर और ट्रक की आपस में जोरदार एक्सीडेंट हो गई. इन दोनों के एक्सीडेंट के चपेट में आकर एक राजमिस्त्री की वहीं पर मृत्यु हो गई. जबकि अन्य 3 लोग इस घटना में घायल बताए जा रहे हैं. ऐसा पता चला है कि सारण जिला के मसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनपुर गांव के निवासी श्री विजय राम, योगेंद्र राम, तथा इनके साथ ही बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के गम हारी गांव निवासी सुदर्शन राम सुबह के समय चाय पीने के लिए राजापट्टी कोठी बाजार जा रहे थे.

संपूर्ण घटना
यह लोग बाजार में स्थित सिंह चौक के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रही ट्रक और मिनी ट्रैक्टर की जबरदस्त एक्सीडेंट हो गई और इन दोनों वाहनों के चपेट में योगेंद्र राम आ गए तथा दुर्घटनाग्रस्त हो गए. वाहनों के अगला चक्का योगेंद्र राम के शरीर पर चढ़ जाने की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
दुर्घटना में घायल
इस भयानक दुर्घटना में योगेंद्र राम कि मृत्यु हो गई, वहीं इनके साथ जा रहे विजय राम व सुदर्शन राम बुरी तरह से जख्मी हो गए. आसपास वह गांव के लोगों ने मिलकर इनको बैकुंठपुर क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. इसके अलावा ट्रैक्टर पर सवार एक युवक भी इस दुर्घटना का शिकार हो गया. यह युवक गंभीर रूप से घायल था इस वजह से इसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. यहां पर इसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.
दुर्घटना की वजह
ऐसा बताया जा रहा है कि सारण जिला के इसुआपुर थाना क्षेत्र के सुनहरा गांव निवासी अपने किसी रिश्तेदार के यहां ट्रैक्टर पर पुआल लादकर देने जा रहे थे. उनका बेटा 20 वर्षीय सतीश कुमार ट्राली पर लगे पुआल के ऊपर बैठा था. इनके ट्रैक्टर का एक्सीडेंट ट्रक से हो गया जिसके वजह से पुआल के ऊपर बैठा लड़का भी इस एक्सीडेंट के चपेट में आ गया और बुरी तरह से जख्मी हो गया. इसकी सूचना मिलते ही बैकुंठपुर थाना क्षेत्र की पुलिस वहां पर पहुंच गई और अपने अनुसार जांच करने लगी.
इस दुर्घटना के बाद गांव के लोगों ने ट्रक और ट्रैक्टर के चालकों को बंधक बना लिया था. पुलिस ने वहीं से इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया. परंतु गांव वालों का गुस्सा कैसे शांत नहीं हुआ और उन्होंने सड़क जाम कर लिया. सड़क जाम होने पर दुर्घटना स्थल पर बरौली सिधवलिया मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र की पुलिस वहां पहुंची तथा इनके साथ बैकुंठपुर के सीईओ अंचल पदाधिकारी श्री माननीय पंकज कुमार भी मौके पर पहुंचे.तब जाकर मामला कुछ शांत हुआ और सड़क का जाम हटा.
फिर भी तकरीबन 2 घंटे तक आम मुसाफिरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा क्योंकि सड़क पर जाम बहुत लग गया था. बाद में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज के सदर अस्पताल में भेज दिया. वहीं पुलिस ने एक्सीडेंट में दुर्घटनाग्रस्त हुए ट्रैक्टर व ट्रक को भी जप्त कर लिया. इस मामले में मृतक के पुत्र विजय राम द्वारा दोनों ड्राइवरों पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाते हुए एक आवेदन स्थानीय थाना में दे दिया गया.