गोपालगंज डीलर के खिलाफ गांव वासियों ने किया प्रदर्शन राशन नहीं देने का आरोप

गोपालगंज जिला के एक प्रखंड बैकुंठपुर में स्थित गम्हारी पंचायत के डीलर के खिलाफ गांव के लोगों ने दिवाली के दिन जमकर प्रदर्शन किया. डीलर का नाम सिकंदर राय है. वहां के लोगों का कहना है कि इस बार डीलर साहब ने दिवाली और छठ पर्व के मौके पर भी अनाज नहीं दिया. लोगों का यह भी कहना है कि जब हुए अनाज लेने के लिए अपना कार्ड लेकर सिकंदर राय के पास जाते हैं तो वे लोग उनका कार्ड अपने पास ही रख लेते हैं. और बाद में अपने मर्जी के अनुसार उनको राशन दिया जाता है. उपभोक्ताओं के राशन कार्ड ना होने की वजह से वे लोग कहीं शिकायत भी नहीं कर पाते. और इतना ही नहीं उनको यह पता भी नहीं चलता कि राशन कब मिलने वाला है और कब नहीं. ऐसी स्थिति में इस सभी काम को डीलर साहब अपने अनुसार ही चलाते हैं.

गांव वासियों का कहना है कि यहां पर कई लोगों को पिछले 3 महीने से राशन नहीं मिला. लोगों का कहना है कि डीलर साहब 1 महीने का राशन देते हैं और राशन कार्ड में 3 महीने का डाटा भरवा लेते हैं. दिवाली और छठ माता के पर्व के मौके पर जब गांव वासी एकत्रित होकर सिकंदर राय के पास अनाज लेने के लिए पहुंचे तो उन्हें खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा. ऐसा होने पर गांव के लोग एकत्रित होकर डीलर के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे.
सारा मामला
बैकुंठपुर प्रखंड के पंचायत गम्हारी के पंचायत के लोगों ने एकत्रित होकर वहां के डीलर के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इस दौरान लोगों ने डीलर पर कई इल्जाम भी लगाए. लोगों का कहना था कि डीलर साहब कई बार हमें राशन ही नहीं देते. और जिनको देते हैं उनको एक महीना देकर 3 महीने की एंट्री करवाते हैं. कुछ लोगों का यह भी कहना था कि डीलर साहब उनकी राशन कार्ड अपने पास रख लेते हैं और बाद में उन्हें राशन भी नहीं देते. इस तरह से हम लोग बहुत परेशान होते हैं. दिवाली और छठ पूजा के नजदीक आने पर लोग एक बार फिर डीलर के यहां राशन के लिए पहुंचे थे पर डीलर साहब द्वारा नकार दिए जाने पर लोगों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
प्रदर्शनकारियों में मुख्यतः ओम प्रकाश कुमार, छोटेलाल राय, बबीता देवी, फूल पति देवी, दीपक कुमार आदि शामिल थे, इस बारे में जिला खाद आपूर्ति पदाधिकारी श्री राकेश रंजन जी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस मामले की तुरंत जांच कराई जाएगी तथा दोस्त सामने आने पर डीलर के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.