गोपालगंज उचकागांव में 112 बोतल शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

गोपालगंज: उचकागांव में 112 बोतल शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

गोपालगंज उचकागांव में 112 बोतल शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

उचकागांव:  थाना के सांखे खास पंचायत  के गांव में छापेमारी के दौरान दो अलग-अलग जगहों से 112 बोतल शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार हुआ. यह छापेमारी उचकागांव प्रशासन और उत्पाद विभाग के मिलकर बनाए गए टीम द्वारा की गई. In Other Words, गोपालगंज जिला पदाधिकारी के बताए तरीकों के अनुसार उत्पाद विभाग और उचकागांव प्रशासन ने मिलकर टीम बनाया. Therefore, सांखे खास पंचायत के तकरीबन चार से पांच अलग-अलग चिन्हित जगहों पर छापेमारी की.  जिसमें 112 बोतल शराब पकड़ी गई.

गोपालगंज उचकागांव में 112 बोतल शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

उत्पाद विभाग और उचकागांव प्रशासन के इस टीम में लीडर के रूप में यहां के सीओ  श्री राम वचन राम, बीडियो श्री संदीप सौरभ, तथा थानाध्यक्ष श्री किरण शंकर थे.  वही उत्पाद विभाग टीम के कौशल किशोर, और संजय कुमार थे, इस टीम में इनका साथ देने के पुलिस पदाधिकारी कृष्ण कुमार, महावीर प्रसाद, विनोद कुमार यादव. Above All, और अन्य कई पदाधिकारियों के साथ इस छापेमारी अभियान को चलाया गया.

गुप्त रूप से मिली सूचना

In other Words, जिला के पदाधिकारी को मिली सूचना के अनुसार उचकागांव थाना क्षेत्र के संख्या खास पंचायत में कुछ ऐसे गांव थे जहां पर शराब का अवैध रूप से काम किया जा रहा था.  In Addition, इस सूचना के बुनियाद पर ही जिला पदाधिकारी ने उत्पाद विभाग और उचकागांव प्रशासन को मिलाकर एक टीम गठित किया और छापेमारी के लिए भेज दिया. 

Above All, पदाधिकारियों के नेतृत्व में चलाए गए छापामारी अभियान में एक तुलसिया नामक गांव के निवासी केशव के घर की छत से और घर के बाहर आंगन में बनाए गए झोपड़ी के छप्पर से तकरीबन 37 बोतल देसी शराब और अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.
इसके अलावा तीन अलग जगह पर भी छापेमारी की गई जहां से कुल मिलाकर 112 बोतल  देसी और अंग्रेजी शराब बरामद हुई. Therefore, फिलहाल पुलिस ने इसे अपने कब्जे में ले लिया है और पकड़े गए गांव के निवासी केशव को जेल में भेज दिया है.  जहां पर उनसे पूछताछ की जाएगी और यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि उनके साथ और कौन-कौन मिलकर यह काम करता है और बिहार में शराब बंद होने के बावजूद यह लोग कहां से अंग्रेजी शराब लेकर आते हैं.

गोपालगंज उचकागांव में 112 बोतल शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार