क्या बंद होने जा रहे हैं ₹2000 के नोट सरकार का बड़ा ऐलान

क्या बंद होने जा रहे हैं ₹2000 के नोट सरकार का बड़ा ऐलान

क्या बंद होने जा रहे हैं ₹2000 के नोट सरकार का बड़ा ऐलान

पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो रही है कि 2000 के नोट बंद होने वाले हैं. क्या सच में सरकार ₹2000 के नोट को बंद करने जा रही है? जब इस मुद्दे को संसद में उठाया गया तो मोदी सरकार ने इस विषय पर बड़ा बयान दिया है. संसद में केंद्र सरकार की ओर से वित्त और कारपोरेट मामलों के राज्यमंत्रीअनुराग सिंह ठाकुर ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे खबरों का खंडन करते हुए यह कहा है की सरकार इस तरह के कोई भी कदम उठाने नहीं जा रही.

क्या बंद होने जा रहे हैं ₹2000 के नोट सरकार का बड़ा ऐलान

राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सवालों के जवाब देते हुए यह कहा कि सरकार ना तो ₹2000 के नोट को बंद करने की तैयारी में है और ना ही ₹1000 के नोट लाने की तैयारी में है. इसलिए इस तरह की खबरों पर ध्यान ना दी जाए क्योंकि यह महज अफवाह है इसके अलावा और कुछ नहीं.

31 दिसंबर से बंद होंगे ₹2000 के नोट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों के अनुसार यह कहा जा रहा था कि 31 दिसंबर 2019 से ₹2000 के नोट बंद होने जा रहे हैं और उसकी जगह पर ₹1000 के नोट दोबारा से मार्केट में लाए जाएंगे. यही कारण है कि ₹2000 के नोट मार्केट में धीरे-धीरे कम हो रहे हैं.

कुछ लोगों का मानना है कि ₹2000 के नोट मार्केट में आने से ब्लैक मनी बड़ी है परंतु लोगों के इस सवाल का जवाब देते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने यह बताया कि, जाली नोटों की समस्या को निपटाने के लिए, ब्लैक मनी को खत्म करने के लिए ,आतंकवाद की फंडिंग को रोकने के लिए, तथा इस तरह के और कई समस्याओं से बाहर निकलने के लिए नोटबंदी का इतना बड़ा फैसला लिया गया था. इसके साथ ही सरकार डिजिटल इंडिया पर भी काम कर रही है तथा डिजिटल ट्रांजैक्शन को सपोर्ट कर रही है.

तो उनकी इन बातों से यह साफ पता लग रहा है कि 31 दिसंबर से ₹2000 के नोट बंद होने वाली खबर बिल्कुल बेबुनियाद और झूठ है.

आरबीआई का आदेश

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर एकदम बेबुनियाद है. इसका पता इन बातों से भी लगाया जा सकता है कि आरबीआई ने भी अपना कोई भी नोटिफिकेशन आगे नहीं जारी किया. जिससे यह पता चल रहा है कि ₹2000 के नोट बंद होंगे. ऐसे में सच यही है कि ₹2000 के नोट अभी भी लीगल टेंडर में है और इसके बंद होने की खबर को वायरल करके आपको भ्रमित किया जा रहा है. इस वजह से आपसे अनुरोध है कि कृपया इस तरह की खबरों से खुद को बचाएं.